Your moon sign is Capricorn. you will get normal financial benefit today. But you will remain busy at social level. If you are associated with social or political field, several people will come to meet you. Your relations with your family and spouse will be very cordial and cooperative. Your relations with your neighbours will also become cordial. Some old friends and guest will come to meet and you will become happy to meet them. If your business is related to cereals or metals, you will get proper benefits.
If your business is related to shares, you will not buy any new share. Your business will remain normal and you will earn benefits like before. There will be no change. You will complete all financial or other works as usual. No. 4 & 7 will prove very beneficial for you today. You will become successful in your financial matters by using these nos.
आपकी राशि मकर है। आज आपको आर्थिक रूप से सामान्य लाभ प्राप्त होगा परन्तु सामाजिक स्तर पर आप व्यस्त रहेंगे। यदि आप सामाजिक अथवा राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं तो आज आप से मिलने अनेक व्यक्ति आएंगे। आपका अपने परिवार व जीवनसाथी के साथ बहुत मधुर व सहयोगपूर्ण संबंध रहेंगे। आपका अपने पड़ोसियों के साथ भी संबंधों में मधुरता आएगी। आपसे मिलने आपके कुछ पुराने मित्र व अतिथि आएंगे जिनसे मिलकर आपको प्रसन्नता होगी। यदि आप अनाज अथवा धातुओं से संबंधित व्यवसाय करते हैं तो आज आपको उचित लाभ मिलेगा।
यदि आपका व्यवसाय शेयर आदि से संबंधित है तो आज आप कोई नया शेयर नहीं खरीदेंगे। आज आपके व्यवसाय में सामान्य स्थिति रहेगी आपको पहले की ही तरह लाभ होगा कोई बदलाव नहीं होगा। सभी आर्थिक अथवा अन्य कार्यों को आप हमेशा की तरह ही पूरा करेंगे। अंक 4 व अंक 7 आज आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होंगे। इनका प्रयोग करके आप अपने आर्थिक कायोंर् में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।