Your moon sign is Aries. today will be very beneficial for you in terms of financial as well as family matters. You will remain very hopeful in the morning and time is propitious for making future plans. You will get financial or any other kind assistance approvals from your family members. If there is any land related dispute is goin on, try to solve it today, because decision may come in your favour. Some celebrations will occur in your family and your family members will give their full support in your all works. You may get your money back, which you have lent to your friend or relative.
If you are a businessman, you will start new projects and establish beneficial relations with customers. If your business is related to medical, furniture, sports or cosmetics, you may earn more profits after making fewer efforts. If you are into service, you will get transferred to a very good place. No. 1 is auspicious for you today. You should take advantage of this no. by using it in your professional and financial ventures.
आपकी राशि मेष है। आज का दिन आर्थिक व पारिवारिक दृष्टि से आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगा। आज प्रात:काल आप काफी आशान्वित रहेंगे और भविष्य के लिए योजनाएं बनाने के लिए अनुकूल समय है क्योंकि आज आपको अपने पारिवारिक जनों से आर्थिक अथवा कअन्य प्रकार के भी सहयोग की स्वीकृति मिलेगी। यदि कोई भूमि संबंधी विवाद आपके परिवार में चल रहा है तो उसे आज सुलझाने का प्रयत्न किजीए क्योंकि इसका फैसला आज आपके हक में हो सकता है। परिवार में कुछ प्रसन्नतावर्धक कार्यक्रम आयोजित होंगे और आपको आपके कार्यों में सभी पारिवारिक सदस्यों से भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। कमित्र अथवा संबंधी को उधार दिया हुआ धन भी आज आपको वापिस मिल सकता है।
यदि आप व्यवसायी हैं तो आप नयी योजनाएं आरम्भ करेंगे और अपने ग्राहकों के साथ आपके संबंध लाभदायक बनेंगे। यदि आपका व्यवसाय चिकित्सा, फर्नीचर, खेलकूद, अथवा सौन्दर्य प्रसाधनों की सामग्री से संबंधित है तो आप कम मेहनत करके भी काफी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपका स्थानांतरण कऐसे स्थान पर होगा जो कि आपके लिए काफी रूचिपूर्ण रहेगा। आज आपके लिए अंक 1 शुभ रहेगा। अपनी व्यावसायिक व आर्थिक योजनाओं में आपको इस अंक का प्रयोग कर के लाभ उठाना चाहिए।