Your moon sign is Taurus. - today will be very important and fortunate for you. If you are a student, you will get good results in educational field. Today will be auspicious for competitive exams or interview. You will also get some good news in the morning. Your friends will approach you with some good proposals. Your family life will be peaceful, happy and cordial today. If you are plan a foreign trip, you will finalize it today. If you are doing your own business, today will be auspicious for you. If will come into the contacts of such people or institutions which will prove very beneficial in future.
If you are into speculative business like shares etc., this time is nor auspicious for you. You may meet losses in the same. If you are into service, your colleagues will cooperate you to accomplish your works. No. 6 is very beneficial for you today. People, who are born on 6th, will help you in every matter.
आपकी राशि वृष है।
आज का दिन आपके लिए काफी महत्वपूर्ण एवं भाग्यवर्धक रहेगा। यदि आप शिक्षार्थी हैं तो शिक्षा के क्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। आज का दिन आपके कप्रतियोगिता परीक्षा अथवा साक्षात्कार आदि के परिणाम के लिए शुभफलदायक रहेगा। आपको प्रात:काल ही कुछ शुभ समाचार भी प्राप्त होंगे। आपके मित्र आपके पास स्वयं कुछ अच्छे प्रस्ताव लेकर आएंगे। आपका पारिवारिक जीवन भी आज काफी शांत, सौहार्दपूर्ण व प्रसन्नतावर्धक रहेगा। यदि आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आज आप इसे अन्तिम रूप देंगे। यदि आप निजी व्यवसाय करते हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ है। आपका ऐसे व्यक्तियों अथवा संस्थाओं से संपर्क स्थापित होगा जो भविष्य में आपके लिए काफी लाभदायक होंगे।
यदि आप जोखिमपूर्ण कार्य जैसे शेयर व्यवसाय आदि से जुड़े हैं तो इसके लिए यह समय अनुकूल नहीं है। आपको इस कार्य में हानि होने की संभावना है। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको अपने कार्यों को पूरा करने में अपने सहकर्मियों से भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आपके लिए अंक 6 काफी लाभदायक रहेगा। जिनकी जन्मतिथि अंक 6 के अंतर्गत आती है वे हर प्रकार से स्वयं आपकी सहायता करेंगे।