Aries ( मेष )

Your moon sign is Aries. today is very beneficial and auspicious for you in every matters. There will be cheerful atmosphere in you family today. You may go on a trip to any nearby place with your family. You will get cooperation and love from your family members. You will be fortunate in love or romantic affairs today. If you are into any profession related to speculative business like shares etc., you should work very carefully. On one hand you will earn profit from shares related to cosmetics and textile industries, but other hand you may meet losses in other shares. You will earn profits from short term investments.

If you are doing own business, you will get desired success after working very hard. No. 5 is beneficial for you today. You should use this no. in financial matters if you plan for important works around 5 PM, you will get enough help.


आपकी राशि मेष है। आज का दिन आपके लिए प्रत्येक दृष्टि से बहुत लाभदायक व शुभ रहेगा। आज आपके परिवार में प्रसन्नतावर्धक माहौल रहेगा। आज आप अपने पारिवारिक जनों के साथ कहीं निकट स्थान के भ्रमण के लिए जा सकते है। अपने मित्रों व पारिवारिक जनों से आपको स्नेह व सहयोग प्राप्त होगा। प्यार अथवा रोमांस के मामलों में भी आप आज भाग्यवान रहेंगे। यदि आप शेयर बाजार, सट्टा आदि जैसे कोई जोखिमपूर्ण कार्य करते हैं तो आपको आज के दिन काफी सावधानीपूर्वक कार्य करना चाहिए। जहां एक ओर आपको सौन्दर्य प्रसाधनों व वस्त्र उद्योग से संबंधित शेयरों से लाभ मिलेगा वहीं अन्य शेयरों में आपको हानि हो सकती है। छोटी अवधि के सौदों से आपको लाभ प्राप्त होगा।

यदि आप निजी व्यवसाय से जुडे़ हैं तो आपको काफी मेहनत करने के पश्चात ही वांछित सफलता प्राप्त हो सकेगी। अंक 5 आज आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा। इसका उपयोग आपको आर्थिक मामलों में करना चाहिए। यदि आप सायं 5 बजे के आस-पास अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिए योजना बनाते हैं तो आपको काफी सहायता व सहयोग मिल सकता है।